Feb 9, 2025

लैंडमार्क सोसाइटी पहुंचे विधायक चंद्रदेव महतो, सुनी मुहल्ले के लोगों की समस्या


बलियापुर/करमाटांड़
: करमाटांड़ स्थित लैंडमार्क सोसाइटी में सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती और पूर्व मुखिया अनवर अली खान का नागरिक अभिनंदन किया गया. कॉलोनी के लोगों ने विधायक चंद्रदेव को सोसाइटी में सड़क, ड्रेनेज, सुरक्षा समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया. विधायक विधायक चंद्रदेव महतो ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा कि आने वाले वक्त में लैंडमार्क सोसाइटी के सभी समस्याओं को दूर करने का काम करूंगा. वहीं बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने सोसाइटी के लोगों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही. कहा कि बलियापुर थाना आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है. इस क्षेत्र में गस्ती बढ़ाई जाएगी. मुहल्ले के लोगों से अपील किया कि सभी लोग समस्या होने पर अविलंब स्थानीय थाने को सूचित करें. जबकि पूर्व मुखिया अनवर अली खान ने कहा कि सोसाइटी की समस्या से वाकिफ हूं. एक जन प्रतिनिधि होने का नाते समस्या का निदान करने का काम करूंगा. बैठक में सोसाइटी के बिपिन सिन्हा, सौरभ शुक्ला, अनिल सिन्हा, सुशील साव, अभिनव, अभिषेक मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव, अशोक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.